आपकी ज़िंदगी गुलज़ार हो ।

आपके हर तरफ़ बहार हो ।

जहाँ भी आप जाओ आपके आस पास प्यार ही प्यार हो।

काम करो ऐसे समाज में सत्कार ही सत्कार हो।

जिस तरफ़ भी जाओ लोगों को आपका इंतज़ार हो।

जो चाहो वही पाओ आपके पास अवसरों की भरमार हो।

जन्मदिन हो आपका लेकिन हज़ारों लोगों को इस दिन का इंतज़ार हो।