जब मेहनत का पहिया घूमता है ।
फिर वक़्त भी परिश्रमी का माथा चूमता है ।
जैसे कहते हैं वक़्त सबका आएगा
अब एशिया ,दुनिया में अपना झंडा फहरायेगा ।
जिसके पास ऊँची सोच और युवा खून होगा ।
अब आने वाला समय मेरे देश का आएगा ।
कई दशकों से पिछली क़तार में बैठने वाला मेरा देश,
अब दुनिया की पहली कतारों में आएगा।
जमीं से लेकर अंतरिक्ष तक,
मेरे देश का युवा अपना हुनर दिखायेगा ।
क्या कर दिखाएगा मेरा देश,
पूरा संसार इस पर नज़र टिकाएगा।
गुरुकुल की नीति ,और दूध की नदियां बहाएगा, जैसे तक्षशिला का नाम चमकता था ,अब फिर से भारत शिक्षा में नाम चमकाएगा।
अब समय है ,देश के युवाओं को जोड़ने का,
बेरोज़गारी का मुँह तोड़ने का।
जाति धर्म के सब बंधन तोड़ दो ,
भारत ही रहेगा जहां में आगे
यह नारा G20 में छोड़ दो
सुखजीत सिंह चीमा
Categories: